Wednesday, 6 November 2013

Microsoft Office 2010 Starter Edition


Microsoft Office 2010 Starter Edition






आश्चर्य की बात नहीं की अब माइक्रोसॉफ्ट भी मुफ्त टूल्स की राह में आ गया है और इस क्रम में ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाले सॉफ्टवेयर ऑफिस के नए संस्करण को भी मुफ्त उपलब्ध करा रहा है, पर जाहिर है कुछ सीमाओं और शर्तों के साथ ।

माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑफिस पैकेज के Microsoft Office 2010 Starter Edition को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है । ये ऑफिस पैकेज का सीमित संस्करण है यानी आप इसमें सिर्फ Microsoft Wordऔर Microsoft Excel का ही उपयोग कर पायेंगे ।
इस्मने भी कुछ पाबंदियां है आप कुछ कुछ उन्नत विकल्पों का उपयोग नहीं कर पायेंगे जैसे Quick Access Toolbar को बदल नहीं पायेंगे ।


अगर आप ऑफिस का सीमित उपयोग करते है या फिर नए ऑफिस को पहले आजमा के देखना चाहते हैं तो ये टूल आपकी मदद कर सकता है ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


ऊपर दिए डाउनलोड से आपको सेटअप फाइल मिलगी जो आपके लिए Microsoft Office 2010 Starter Edition डाउनलोड कर इंस्टाल करेगा ।

0 comments:

Post a Comment

 

Are you looking for: Free Video Download | 3gp video download | mp4 video download | video download | Movie Download | Hindi Video Download | Youtube Video Download | Full Movie Online | Full Movie Download